मलेरिया रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया


मुरैना
मलेरिया रथ को डाॅ एडी शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला मुरैना द्वारा हरी झण्डी दिखाकर मलेरिया निरोधक माह जून 2021 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर हरिओम सिंह जिला मलेरिया अधिकारी जिला मुरैना, डाॅ अजय गोयल जिला टीकाकरण अधिकारी, डाॅ गिर्राज गुप्ता डीएचओ 3 एवं डिप्टी मीडिया अधिकारी श्रीमती बसंती बाजोरिया एवं श्रीमती रामलली माहौर एवं जेएमआई देवव्रत उपाध्याय तथा स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्टाफ उपस्थित थे। मलेरिया रथ शहर के मलेरिया प्रभावी क्षेत्रों में पहुंचकर मलेरिया, डेंगू एवं चिकिनगुनिया से बचाव एवं सावधानियों का प्रचार प्रसार करेगा। मलेरिया रथ में बुखार के मरीज की तत्काल जांच एवं उपचार की व्यवस्था भी की गई है।

मलेरिया रथ जिले के संपूर्ण शहरी क्षेत्र नूराबाद के टेकरी, चोखुटी, चुरेला, विचोला पडावली, रांसू, रिठोरा, ऐंती बानमोर, किशनपुर, शिवलालपुरा, डोंगरपुर किरार, रसीलपुर, सुज्जनपुर, बसईया, अजनोधा, डोंगरपुर लोदा, दतेहरा, परीक्षा, काजीबसई, जौरा, कैलारस के महाराजपुर, खनेता, पहावली, सुमावली, हथरिया, इटावली, धमकन, मुदावली, बागचीनी, बाबरी, देवगढ, लोहरी का पुरा, पंचमपुरा, गुज्जा, डिडोखर, कोलूडांडा, पोटरा, गुनापुरा, ब्रिजगढी, तिलोखर, चि चंबल, बर्रेड, झुण्डपुरा, लाडपूरा, सेमई, नेपरी, पहाडगढ के पगारा, निचली वहराई, वघेवर, मानपुर, धोधा, कन्हार, होडीपुरा, कहारपुरा, मर्रा, पहाडगढ, खडिरियापुरा, धूरकूडा, परसोटा, नारहोली, डोगरपर, घाडोर, जौरा रूनीपुर, बभोरा, चिन्नोनी, खरिका, निरार, इटोरा, कोलारी, भूरावली, मामचैना, सबलगढ के पासोन कला, सबलगढ, मांगरोल, राजा का तोर, कैमरा कलां, पोरसा के धर्मगढ, लालजी का पुरा, जौटाई, रछेड, कसमडा, महुआ, नगरा, थरा एवं खडियार, सिहोनिया, किर्राच, लल्लू बसई, लेपा, भिडोसा, सांगोली, रानपुर अंबाह, बडफरा, बरेह, बडांगांव एवं अन्य ग्रामों में भ्रमण करेगा।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.