छत्तीसगढ़ एनजीओ महासंघ का गठन


रायपुर
छत्तीसगढ़ में सामाजिक हितों के लिए कार्य करने वाली समस्त एनजी ओ को संगठित कर उन्हें एक मंच पर लाकर समस्त संस्थाओं के हितों के लिए कार्य करने हेतु एन जी ओ महासंघ का गठन किया गया जिसे पंजीयक फर्म्स और सोसायटी द्वारा मान्यता भी दे दी गई।

पिछले काफी समय से एन जी ओ द्वारा कार्य करते हुए बहुत सी परेशानियों का सामना किया जा रहा था निस्वार्थ भाव से कार्य करने के बावजूद भी सामाजिक संस्थाओं एन जी ओ के हितों की अनदेखी की जा रही थी कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान पिछले एक वर्ष से ज्यादा हुए सामाजिक संस्थाओं एन जी ओ ने दिन रात एक कर स्वंय के जान की परवाह किये बगैर हर स्तर पर जाकर कार्य किया चाहे संक्रमित परिवारों और जरूरतमंदों  तक भोजन पहुंचाना हो या एम्बुलेंस की सुविधा अथवा प्लाज्मा की व्यवस्था हो या बाजारों में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने से लेकर मास्क के प्रति जागरूकता और मास्क का वितरण और तो और आॅक्सीजन की कमी के दौरान संस्थाओं ने स्वंय की व्यवस्था से आॅक्सीजन कन्संट्रेटर और सिलेंडर की व्यवस्था कर राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रदेश को कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए हर स्तर पर कार्य किया इस दौरान संस्थाओं को बहुत सी परेशानियों से दो चार होना पड़ा जिसको लेकर पिछले कुछ माह पूर्व नगर की बहुत सी संस्थाओं की बुलाई गई बैठक में एन जी ओ महासंघ के गठन पर सर्वसम्मति बनी एन जी ओ महासंघ सभी सामाजिक संगठनो और समाज प्रदेश और मानव कल्याण के हित के लिए कार्य करने वाला का महासंघ होगा। रजिस्टर्ड एनजीओ को किसी भी सामाजिक एवं प्रशासनिक कार्यो में आने वाली दिक्कत पर सहयोग करना समय समय पर एनजीओ के लिए विधिवत डाक्यूमेंटेशन सोसायटी रजिस्ट्रेशन 12्र ए, 80 जी,एफसीआरए पर सेमिनार और मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित करना अच्छे कार्य करने वाली संस्थाओं का सम्मान वर्ष में एक बार प्रदेश स्तरीय सम्मेलन सहित अन्य सृजनात्मक रचनात्मक कार्यक्रमों को गति देना रहेगा।

प्रदेशभर से उपस्थित संस्थाओं एनजीओ की बैठक में सर्वसम्मति से संस्थापक सदस्य फैजल रिजवी के नेतृत्व में लक्ष्मीनारायण लाहोटी अमरजीत सिंह छाबड़ा सन्दीप धुप्पड़ प्रशांत पांडेय मोहम्मद सिराज श्रीमती आभा बघेल श्रीमती सुनीता चंसोरिया को प्रबंध कार्यकारिणी मनोनीत किया गया एनजीओ महासंघ की सदस्यता विभिन्न सामाजिक संघठनो द्वारा ली जा रही है। वर्तमान में निम्नाकिंत संस्थाओं बढ़ते कदम ,तेजस्विनी फॉउंडेशन ,छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज रायपुर ईकाई,सद्भावना साहित्य संस्थान ,सुरक्षित भव,आॅल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ,वयं फॉउंडेशन ,बुजुर्गों की चौपाल , नवसृजन मंच, चरामेति फॉउंडेशन , प्रोत्साहन सामाजिक एवं  सांस्कृतिक मंच ,सौभाग्य फाउंडेशन ,जन मन फाउंडेशन , चिराग फॉउंडेशन , प्रांजल सेवा समिति ,वैदेही मुस्कान ,अर्पणा महिला मंडल, कोपलवाणी, जय हिंद मंच, कुछ फर्ज हमारा भी, नवम नानक सेवा समिति, वसुधैव कुटुम्बकम फाऊंडेशन,आइडियल पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी , लावण्या फॉउंडेशन ,रायपुर ब्राइट फाउंडेशन ,आभास सामाजिक संस्थान ,स्पर्श सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान ,आर्टिस्टिक बाइट्स फॉउंडेशन ,हर संभव फॉउंडेशन ,निरंतर पहल ,महिला सोनी समाज ,प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसायटी , छत्तीसगढ़ ब्लड डोनेशन फॉउंडेशन ,फ्रेंड्स ग्रुप , माशा एजुकेशन सोसायटी ,टॉपर्स एजुकेशनल सोसायटी, सहेली हस्तशिल्प, ने विधिवत सारी कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर एनजीओ महासंघ की विधिवत सदस्यता ले ली है एनजीओ महासंघ द्वारा सदस्यता के साथ ही विभिन्न विभागों का भी गठन किया जाएगा जिसमे सदस्य एनजीओ को किसी न किसी स्वरूप में विभिन्न दायित्वों का साथ अलग अलग स्तर पर कार्य करने की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.