प्रसार भारती के पूर्व CEO ने PM Modi की मॉर्फ्ड फोटो शेयर की


नई दिल्ली
 प्रसार भारती के पूर्व CEO जवाहर सरकार ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की फेक फोटो शेयर कर दी. सोशल मीडिया पर ट्रोल होने और विवाद बढ़ने के बाद जवाहर सरकार को यह फोटो डिलीट करना पड़ा लेकिन तब तक कई लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया.

क्या है मामला?
दरअसल, प्रसार भारती के पूर्व CEO जवाहर सरकार ने ट्विटर पर पीएम मोदी की जो फोटो शेयर की है, उसमें वे नीता अंबानी के सामने हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं जवाहर ने लिखा, 'काश साथी सांसदों और राजनीति में अन्य लोगों को भी पीएम से ऐसा शिष्टाचार मिलता. एक परिपक्व लोकतंत्र में, हम दोतरफा संबंध, एहसान, लेन-देन को जानेंगे, किसी दिन इतिहास हमें यह बताएगा.'

ये है सच्चाई
दरअसल, सरकार ने जो फोटो शेयर की मॉर्फ्ड फोटो है. यानी इसमें किसी और की जगह नीता अंबानी का चेहरा लगाया गया है. यह फोटो एनजीओ चलाने वाली दीपिका मंडल की है. पीएम उन्हें झुककर प्रणाम कर रहे हैं लेकिन उनकी जगह नीता अंबानी का चेहरा लगाकर फोटो वायरल किया जाता रहा है.

सरकार की आलोचना
वहीं, इस फोटो को शेयर करने को लेकर जवाहर सरकार की सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई हो रही है. राजा राममोहन लाइब्रेरी फाउंडेशन के चेयरमैन कंचन गुप्ता ने कहा, भारत सरकार के एक पूर्व सचिव जानबूझकर पीएम मोदी को बदनाम करने के लिए मॉर्फ्ड इमेज ट्वीट कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'ट्विटर Manipulated Media के लिए और Fake News फैलाने वाले ऐसे लोगों को विश्वसनीयता प्रदान करने के लिए 'ब्लू टिक' से पुरस्कृत करता है.'

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.