राज्य के पूर्व गृहमंत्री व राज्यसभा सदस्य हुए आॅनलाईन ठगी के शिकार, खाते से निकले 45 हजार


रायपुर। राज्य के पूर्व और वर्तमान में भाजपा के राज्यसभा सदस्य गृहमंत्री रामविचार नेताम आॅनलाईन ठगी का शिकार हो गये। उनके बैंक के क्रेडिट कार्ड की वैधता समाप्त होने का झांसा देकर ठगों ने 45 हजार रुपए निकाल लिये। बैंक ने जब अपनी रकम की मांग की उस समय इस बात का ख्ुालासा हुआ। तेलीबांधा पुलिस अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जांच कर रही है।

इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम के पास स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड था जिसकी वैधता 2020 में समाप्त हो गई थी जिसे उन्होंने नष्ट कर दिया था। लेकिन एसबीआई ने उनकी बिना सहमति और सूचना दिए बगैर कार्ड का नवीनीकरण कर दिया। उनके बैंक खाते से पिछले कुछ दिनों में 45 हजार 668 रुपए निकाल लिए गए. जिसके बाद उन्होंने बैंक को जानकारी दी कि उनके पास कोई क्रेडिट कार्ड नहीं है और न ही उन्होंने इसकी मांग की है। बताया जाता है कि 24 फरवरी 2021 को इस कार्ड से आनलाइन ट्रांजेक्शन किया गया है। जबकि सांसद के पास वह कार्ड उपलब्ध भी नहीं है। अनाधिकृत रूप से किए गए लेन देन की छायाप्रति भी शिकायत पत्र के साथ प्रार्थी द्वारा संलग्र की गई है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.