ईंट निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूब गए चार बच्चे, गंवा बैठे जान


बेतिया
बिहार के बेतिया जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। यह गड्ढा ईंट निर्माण के लिए खोदा गया था, जिसमें बारिश का पानी जमा हो गया था। इस हादसे की जानकारी मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, पश्चिम चंपारण के मटियारिया में एक गड्ढे में गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के लिए डरौल पंचायत स्थित सुनील ईंट उद्योग को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। लोगों का कहना है कि हरदी बेलाहवा में ईंट निर्माण के लिए गड्ढे खुदवाए गए थे। इसी गड्ढे में डूबने से एक साथ चार बच्चों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि यह गड्ढा करीब 8 से 10 फीट गहरा था, जिसमें बारिश का पानी जमा हो गया। गांव के चार बच्चे इसी गड्ढे के आसपास खेल रहे थे, जो अचानक पानी में गिर गए। उन्होंने बचने के लिए हाथ-पांव मारे, लेकिन बच नहीं सके और उनकी मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया। सभी बच्चों की उम्र 6 से 9 साल के बीच थी।

गौरतलब है कि इस मामले में ग्रामीणों और अभिभावकों में भट्ठा मालिक सुनील कुमार के प्रति काफी आक्रोश है। उन्होंने ग्रामीण ईंट उद्योग को सील करने की मांग की है। गांव के लोगों का कहना है कि पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.