चार दिवसीय किसान चौपाल आज से


धमतरी
खरीफ अभियान वर्ष 2021-22 के लिए किसानों को कृषि एवं संबंधित योजनाओं की जानकारी तथा सम सामयिक सलाह देने के उद्देश्य से जिले में 08 से 11 जून तक कुल 69 किसान चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इनमें कुरूद विकासखण्ड में 26, धमतरी में 18, मगरलोड में 13 और नगरी विकासखण्ड में 12 किसान चौपाल शामिल हैं।

जिला पंचायत से मिली जानकारी के मुताबिक इस चौपाल में कृषि विभाग द्वारा बीज, खाद एवं वर्मी कंपोस्ट का उठाव, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित विभाग द्वारा संचालित योजना एवं अन्य सम सामयिक सलाह दी जाएगी। इसी तरह जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा कृषि ऋण वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड एवं बीज, खाद और वर्मी कम्पोस्ट वितरण संबंधी कार्य किया जाएगा। राजस्व विभाग की जिम्मेदारी होगी कि पटवारी द्वारा अभिलेखों का सत्यापन एव ंबी-1 खसरा, नक्शा उपलब्ध कराए। बीज निगम द्वारा कृषि यंत्रों का प्रदर्शन एवं चैम्पस के आवेदन लेकर एंट्री की जाएगी। इसके लिए हर विकासखण्ड में एक-एक जिला स्तरीय, दो-दो विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी सहित अन्य सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी विकासखण्ड में 08 जून को ग्राम शंकरदाह, लोहरसी, सोरम, दोनर, खरेंगा, 09 जून को अछोटा, बारगरी, आमदी, बोड?ा, भोथली, 10 जून को कण्डेल, देमार, संबलपुर, लिमतरा और 11 जून को डाही, छाती, डोमा और कुरमातराई में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा। कुरूद विकासखण्ड में 08 जून को कुरूद, कुहकुहा, गाड़ाडीह, मंदरौद, भाठागांव, बगौद, चर्रा, 09 जून को कातलबोड़, सिवनीकला, गुदगुदा, कोकड़ी, दर्रा, मौरीकला, अंवरी, 10 जून को चिंवरी, कोड़ेबोड़, थुहा, मड़ेली, कचना, जामगांव और 11 जून को दरबा, करगा, भखारा, कोसमर्रा, बगदेही और सेमरा में किसान चौपाल लगाया जाएगा।

इसके अलावा मगरलोड में 08 जून को बोरसी, मोहंदी, मगरलोड, बेलरदोना, कपालफोड़ी, सिंगपुर, मेघा और 09 जून को भोथीडीह, करेली, कुण्डेल, भेंड्री, चंदना और खिसोरा में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह नगरी विकासखण्ड में 08 जून को नगरी, कुकरेल, सलोनी, फरसियां, सिहावा, घठुला और 09 जून को घुटकेल, बेलरगांव, सेमरा, सांकरा, गट्टासिल्ली और डोंगरडुला में किसान चौपाल आयोजित किया जाएगा। शिविर में कोविड 19 से बचाव के लिए दिए गए नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.