रेल जनसमर्थन चौपाल लगाकर लोगों को रेल आंदोलन से जोडने अभियान 22 से


जगदलपुर
रेललाइन आंदोलन की बैठक स्थानीय होटल में संपन्न हुई बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विचार-विमर्श उपरांत निर्णय लिया गया कि 22 मई से शहर के विभिन्न वार्डों, चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रेल जनसमर्थन चौपाल लगाई जाएगी। चौपाल के माध्यम से बस्तर के संसाधनों का बदस्तूर दोहन, बस्तर की उपेक्षा और रेल सुविधाओं के विस्तार से होने वाले लाभ की जानकारी जन-जन तक पहुंचाकर अधिक से अधिक लोगों को आंदोलन से जोड?े का प्रयास किया जाएगा।

रेल आंदोलन के संयोजक मंडल के सदस्य साकेत शुक्ला, रोहित सिंह आर्य, सुशील मौर्य, नवनीत चांद ने बताया कि 31 मई को स्थानीय संजय बाजार में विशाल ध्यानाकर्षण धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर संदीप दास, उस्मान रजा, शुभ शुक्ला, गोपाल तीथार्नी, प्रकाश सतपथी, आयज खान, निलांबर सेठिया, सोनसिंह सेठिया, तुलसी सेठिया, मंगीराम बेंजाम, मेहतर सेठिया, कृष्णा, गागरू कश्यप, संगीता सरकार, गीता नाग, शिरीष बाजपेयी, पुष्पा, पिंकी व गुरमीत कौर आदि उपस्थित थे।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.