चीनी नागरिकों के गिरोह का भंडाफोड़, फर्जी ऐप के जरिए की 150 करोड़ की ठगी  


नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल राजधानी में फर्जी ऐप में निवेश का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है। पुलिस का दावा है कि ये सिंडिकेट चीन के नागरिक चला रहे थे, जिसका भंडाफोड़ करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। साइबर सेल के डीसीपी अन्येष रॉय ने कहा है कि ये गिरोह पावर बैंक, सन फैक्टरी और इजीप्लान जैसी फर्जी इन्वेस्टमेंट ऐप के जरिए 5 लाख से ज्यादा लोगों से करीब 150 करोड़ की ठगी कर चुका है। 
दिल्ली पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो चार्टर्ड अकाउंटेंट भी शामिल हैं। इनके बैंक खाते से कुल 11 करोड़ रुपये सीज किए हैं। इनके पास से करीब 97 लाख रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं। कुछ मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद हुए हैं। Ads by साइबर सेल डीसीपी ने बताया है कि यह ऐप जिस डिवाइस में डाउनलोड हो रहे थे उसका डेटा चोरी कर रहे थे। यह डेटा बाहर के सर्वर में भेजा जा रहा था। इन ऐप में मनी पुश करने की स्कीम थी जो डेली बेसिस पर थी। ये निवेश के कुछ ही दिन मेंपैसा डबल करने का लालच देते थे। जो लोग पैसा निवेश करते थे उन्हें लुभाने के लिए शुरु में कुछ राशि वापस कर देते थे और बाद में रकम हड़प लेते थे।
 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.