गौतम गंभीर लगवाएंगे अब 18+ उम्र के लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप 


नई दिल्ली 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद गौतम गंभीर ने कहा है कि वह लोगों को कोरोना से बचाने के लिए निःशुल्क टीकाकरण शिविर लगवाएंगे। उनका यह बयान दिल्ली सरकार के औषधि नियंत्रक द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट को यह सूचित करने के कुछ घंटे के बाद आया है कि गंभीर की संस्था को अनाधिकृत तरीके से फैबीफ्लू दवा का भंडारण करने और उसे कोविड-19 मरीजों के बीच वितरित करने का दोषी पाया गया है।

इससे पहले दिन में गंभीर ने अपने ट्वीट में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को उद्धृत करते हुए लिखा, ' मैं इंसान हूं और मानवता को प्रभावित करने वाली चीजें मुझे प्रभावित करती हैं-सरदार भगत सिंह।' एक अन्य ट्वीट में क्रिकेटर से सांसद बने नेता ने कहा कि गौतम गंभीर फाउंडेशन अस्पतालों के साथ मिलकर निःशुल्क टीकाकरण शिविर लगा रहा है। उनकी यह घोषणा ऐसे समय में आई जब गुरुवार को दिल्ली सरकार के औषधि नियंत्रक ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि गौतम गंभीर फाउंडेशन अनाधिकृत तरीके से फैबीफ्लू की खरीद करने और कोविड-19 मरीजों के बीच इसके वितरण का दोषी पाया गया है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.