ग्लोकल यूनिवर्सिटी के छात्र सोबान व शाबान ने लगाए थे देश के ल‍िए आपत्तिजनक नारे, FIR दर्ज


बेहट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच करने के बाद पुलिस ने ग्लोकल यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा बस में देश के ख‍िलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए जाने की पुष्टि करते हुए यूनिवर्सिटी के दो छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

इंस्पेक्टर मिर्जापुर पीयूष दीक्षित ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ छात्र कालेज की बस में आपत्तिजनक नारे लगा रहे हैं। इस वायरल वीडियो की पुलिस द्वारा जांच की गई।

जांच में नारे लगाने वाले छात्रों की पहचान सोबान पुत्र रिजवान अहमद व शाबान मलिक पुत्र मोहम्मद दिलशाद निवासी गांव कुरड़ीखेड़ा थाना बिहारीगढ़ के रूप में हुई। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी छात्र ग्लोकल यूनिवर्सिटी में डी फार्मा का कोर्स कर रहे है। इसके अलावा अन्य छात्र जिनकी पहचान की जा रही है वह बी फार्मा व डी फार्मा का कोर्स कर रहे है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.