गूगल की महिला मैनेजर के घर से लाखों रुपये के सोने के जेवर पार


रायपुर
राजधानी रायपुर में गूगल कंपनी की महिला मैनेजर के लालगंगा कॉम्प्लेक्स के पीछे स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने अलमारी तोड़कर हीरे-प्लेटिनम जड़ित तीन सोने की अंगूठी और सोने की चैन समेत डेढ़ लाख रुपये से अधिक कीमती जेवरात लेकर चलते बने।

गोलबाजार थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अल्विना अहमद बैंगलुर में गूगल कंपनी की मैनेजर है। रायपुर के लालगंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पीछे महिला का घर है। महिला के घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरों ने पुस्तैनी तीन नग सोने की अंगूठी और सोने का चैन चोरी कर लिया है। चोरी हुए जेवरात की कीमत लगभग एक लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है। पीड़िता अल्विना अहमद बीते दिनों दरवाजे में ताला लगाकर अपने रिश्तेदार के यहां गई थी। वापस आने पर देखा कि दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है। घर का सामान बिखरा पड़ा है। साथ ही अलमारी में रखे पुस्तैनी जेवर चोरी हो गए है। जिसके बाद महिला थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को शिकायत मिलते ही अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर जांच की का रही है। घर के आस-पास के लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.