ग्वालियर के बाजारों फिर लौटी रौनक ,बंदिशों में राहत


 ग्वालियर
 ग्वालियर शहर में लगातार कोरोना के घटते संक्रमण ने बाजारों की बंदिशों में राहत दी है। इसके चलते बाजारों में दाएं-बाएं का सिस्टम खत्म हाे गया आैर आज सुबह से ही बाजाराें में राैनक दिखाई दी। आमताैर पर सुबह दस बजे खुलने वाली दुकानें भी आज जल्दी खुल गईं। बाजाराें में खासी भीड़ भी रही। बाजार शाम पांच बजे तक पहले की तरह खुलेंगे। वहीं, रेस्टोरेंट में अब 50 फीसद लोग बैठकर खाना खा सकेंगे और समय रात 9 बजे तक रहेगा। शहर के पार्क खोल दिए गए, जिससे सुबह मार्निंग वॉक के लिए पार्काें में खासी संख्या में लाेग पहुंचे। दूध की बिक्री का समय भी अब शाम 7 बजे तक कर दिया गया है।

बुधवार को क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की आनलाइन बैठक के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने यह संशोधित आदेश जारी किया था। वहीं मैरिज हाल में क्षमता बढाने, जिम-मॉल खोलने जैसे प्रस्ताव को भोपाल भेजा जाएगा। बाजारों में दाएं-बाएं खत्म किया गया है, लेकिन अफसर वैक्सीनेशन नहीं तो कारोबार नहीं तर्ज को अपनाएंगे।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.