हाईकोर्ट में आज से नए रोस्टर के आधार पर होगी सुनवाई


बिलासपुर
ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार से हाईकोर्ट में नियमित रूप से कामकाज शुरू हो जाएगा, इसके लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने नया रोस्टर लागू कर दिया है। दो युगलपीठ व दस एकलपीठ में प्रकरणों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से होगी।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश प्रशांत मिश्रा के आदेश के बाद न्यायिक रजिस्ट्रार योगेश पारिक ने प्रकरणों की सुनवाई के लिए नया रोस्टर जारी किया है। अब ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सात जून से हाईकोर्ट में नए रोस्टर के आधार पर नियमित रूप से दो युगलपीठ में प्रकरणों की सुनवाई होगी। पहली युगलपीठ में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश प्रशांत मिश्रा व जस्टिस पीपी साहू व दूसरी युगलपीठ में जस्टिस मनींद्र मोहन श्रीवास्तव व जस्टिस विमला कपूर बैठेंगे। इसके साथ ही 10 एकलपीठ का गठन किया गया है, जिसमें गौतम भादुड़ी, जस्टिस संजय के अग्रवाल, जस्टिस पी सैम कोशी, जस्टिस संजय अग्रवाल, जस्टिस आरसीएस सामंत, जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल, जस्टिस गौतम चौरडि?ा, जस्टिस रजनी दुबे, जस्टिस एनके व्यास व जस्टिस एनके चंद्रवंशी मामलों की सुनवाई करेंगे।

इस कोरोना महामारी व लाकडाउन के चलते सुप्रीम कोर्ट की तरह हाई कोर्ट में भी समय से पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। पूर्व में ग्रीष्मकालीन अवकाश 17 जून को समाप्त होने वाला था, जिसे पहले घोषित कर हाई कोर्ट ने छह जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की व्यवस्था की थी। इसके चलते अब समय से पहले सात जून से ही नियमित रूप से कामकाज शुरू हो जाएगा।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.