हिंदी विश्वविद्यालय 23 जून से लेगा पीजी की परीक्षाएं


भोपाल
अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष सत्र 2020-21 की वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के तहत परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली से होंगी। स्नातकोत्तर (एमए)/कला, स्नातकोत्तर समाजकार्य (एमएसडब्ल्यू), स्नातकोत्तर योग विज्ञान (एमए/एमएससी), स्नातकोत्तर (एमए) जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन, स्नातकोत्तर विज्ञान (एमएससी)/(एमएफएससी) की परीक्षाएं 23 जून से 27 जून तक परीक्षाएं होंगी। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रश्नपत्र 23 जून को दोपहर 12 बजे अपलोड किए जाएंगे। विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका 27 से 30 जून तक जमा करना होंगी। स्नातकोत्तर एक वर्षीय परीक्षा स्नातकोत्तर विधि(एलएलएम) एवं स्नातकोत्तर पुस्तकालय विज्ञान (एमलिब) की परीक्षाएं 25 जून से 28 जून तक आयोजित की जाएंगी।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.