टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर ICC को BCCI के आखिरी फैसले का इंतजार, 28 जून तक का है समय


 नई दिल्ली 
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अंतरिम सीईओ ज्यौफ अलार्डिस ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के कारण यात्रा पाबंदियों ने जटिलताओं की परत पैदा की है और आईसीसी को भारत के टी-20 विश्व कप की मेजबानी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अंतिम फैसले का इंतजार है। बीसीसीआई ने भारत में टी-20 विश्व कप की मेजबानी करनी है या नहीं, इसे लेकर फैसला करने के लिए 28 जून तक का समय मांगा है। भारत में अक्टूबर-नवंबर के दौरान कोविड-19 की तीसरी लहर के आने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल विकल्प के रूप में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान को रखा गया है।

अलार्डिस ने चुनिंदा मीडिया संस्थानों से कहा, 'हमें टूर्नामेंट के लिए स्वीकृत समय सीमा के दौरान पूर्ण प्रतियोगिता कराने की जरूरत है। योजना बनाने के नजरिए से, हमें निश्चितता चाहिए, कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों के समय वैश्विक प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर जटिलताओं की एक अतिरिक्त परत पैदा हो गई है।' उन्होंने कहा, 'यात्रा को लेकर पाबंदियां हैं और अन्य देशों में प्रवेश को लेकर नियम हैं, होटलों में इंतजाम आदि।' अलार्डिस ने कहा कि अंतिम फैसले में अब भी कुछ दिन का समय बाकी है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.