1 जुलाई से बदल जाएगा इस बैंक का IFSC कोड, बेकार हो जाएगा चेकबुक 


 नई दिल्ली
बैंकों के विलय के बाद बैंकिंग सिस्टम में कई बदलाव हुए है। बैंक ग्राहकों को इसके लिए वक्त दे रहा है। इसी क्रम में सिंडीकेट बैंक के आईएफएससी कोड 1 जुलाई से बदल जाएगा। ऐसे में जिन ग्राहकों ने अब तक अपना चेकबुक नहीं बदला है वो 1 जुलाई तक बदलवा लें, वरना परेशानी हो सकती है। 1 जुलाई से बदल जाएगा आईएफएससी कोड 1 जुलाई 2021 को सिंडीकेट बैंक का IFSC कोड बदलने जा रहा है। नया आईएफएससी कोड लागू होने के बाद आपका पुराना ऐप काम नहीं करेगा। सिंडिकेट बैंक की मौजूदा आईएफएसकोड 30 जून 2021 तक की काम करेंगे। 1 जुलाई से इन ग्राहकों के नए IFSC कोड लागू हो जाएंगे। ऐसे में ग्राहकों से अपील की गई है कि वो आईएफएससी कोड को बदलवा लें। इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से इसे अपडेट करवा सकते हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.