नगरीय निकाय चुनाव में तेज हुआ नेताओं की सभाओं दौर, शिवराज, कमलनाथ, वीडी प्रचार में जुटे


भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गढ़ गुना और राजगढ़ में चुनावी सभाओं को संबोधित करने पहुंचे हैं। सीएम चौहान ने यहां कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा कि दिग्विजय के दस साल के कार्यकाल में प्रदेश का बंटाढार हो गया था और भाजपा के सत्ता में आने के बाद विकास की रफ्तार तेज हुई। इस रफ्तार को 15 माह की कमलनाथ सरकार ने रोक दिया था लेकिन अब फिर चौतरफा विकास में भाजपा की सरकार जुटी है। इसलिए लोगों को अब कांग्रेस नेताओं के झांसे में नहीं आना है। उधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रविवार को भोपाल में चुनाव प्रचार में जुटे हैं।

सीएम शिवराज और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भाजपा के महापौर प्रत्याशियो के समर्थन में रोड शो और चुनावी सभाओं के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं। दोनों ही नेता अलग-अलग दिनों में बड़े शहरों में जाकर पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर रहे हैं। रविवार को सुबह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दिन भर भोपाल की महापौर प्रत्याशी मालती राय के समर्थन में घर-घर जनसंपर्क कर रहे हैं। वे यहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें भी विधानसभा नरेला क्षेत्र में करने वाले हैं और बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। शर्मा ने मंत्री विश्वास सारंग के साथ मंदिरों और अन्य सार्वजनिक स्थलों में पहुंचकर पार्टी कैंडिडेट के लिए चुनाव प्रचार किया।

दूसरी ओर सीएम शिवराज आज ग्वालियर संभाग के दौरे पर चुनावी सभाएं लेने पहुंचेंगे। चौहान सबसे पहले राजगढ़, फिर गुना जाकर वहां नगरीय निकाय चुनाव के लिए रोड शो करेंगे और इसके बाद चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। चौहान इसके उपरांत ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां भी सीएम का रोड शो और चुनावी सभा है। सीएम यहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, सांसदों के साथ संवाद भी करेंगे और देर रात भोपाल लौटेंगे। इसके पहले सीएम शिवराज उज्जैन, सतना, छिंदवाड़ा, इटारसी में चुनावी सभाएँ और रोड शो कर चुके हैं। वे प्रतिदिन एक नगर निगम के महापौर प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में पहुंच रहे हैं।

बूथ जीता चुनाव जीता पर महासंपर्क शुरू
पार्टी ने बूथ जीता चुनाव जीता के नारे पर बूथों में रविवार से दो दिन का महासंपर्क अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए पीएम मोदी के मन की बात सुनने के बाद आज से बूथ समिति, पन्ना समिति और पन्ना प्रभारी की टीम बूथ में वोटर से संपर्क कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देगी। प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भगवान दास सबनानी ने बताया कि चूंकि जनवरी में पार्टी ने बूथ विस्तारक अभियान चलाया था। इसलिए बूथ की टीम तैयार है और बूथ जीतने का प्लान प्रदेश स्तर की बैठकों में तय कर जिला प्रबंध समितियों के माध्यम से बूथ स्तर पर लागू करने के लिए कहा गया है।

 

 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.