Indian Railways ने10 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की


मुंबई


 यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनल, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के बरौनी, समस्तीपुर, दानापुर  सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है. CPRO राजेश कुमार ने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं एवं यात्रा के दौरान यात्रियों को Covid-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा. इन ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है.

1. 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 जून 2021 को किया जाएगा.
2. 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून 2021 को किया जाएगा.
3. 09049 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14, 15, 17 एवं 19 जून, 2021 को किया जाएगा.
4. 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16, 17, 19 एवं 21 जून, 2021 को किया जाएगा.
5. 09117 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 18 जून 2021 को किया जाएगा.
6. 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 21 जून 2021 को किया जाएगा.
7. 09175 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 13 जून 2021 को किया जाएगा.
8. 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 15 जून 2021 को किया जाएगा.
9. 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 16 जून 2021 को किया जाएगा.
10. 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 19 जून 2021 को किया जाएगा.
11. 09181 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 जून 2021 को किया जाएगा.
12. 09182 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 जून 2021 को किया  जाएगा.
13. 09453 अहमदाबाद- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 जून 2021 को किया जाएगा.
14. 09454 समस्तीपुर- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून 2021 को किया जाएगा.
15. 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 18 जून 2021 को किया जाएगा.
16. 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 21 जून 2021 को किया जाएगा.
17 09521 राजकोट- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून 2021 को किया जाएगा.
18. 09522 समस्तीपुर- राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 जून 2021 को किया जाएगा.
19 09005 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी (वाया पटना, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय  जं.) स्पेशल का परिचालन 18 जून 2021 को किया जाएगा.
20. 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (वाया पटना, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.) का परिचालन 21 जून 2021 को होगा.
 
इन स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत् रहेगा.

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.