इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस 19 जून से फिर शुरू


इंदौर
रेलवे द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में बंद की गई इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस को19 जून से फिर से शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन में चलेगी। जानकारी के अनुसार जयपुर से यह ट्रेन 18 जून से चलेगी। इंदौर से यह ट्रेन 19 जून को रवाना होगी। इसका संचालन हर शनिवार, सोमवार को इंदौर से होगा। आम दिनों में इस ट्रेन में यात्रियों की आवाजाही काफी अधिक होती है। ट्रेन में साल भर वेटिंग रहती है। कोरोना की दूसरी लहर में यात्रियों ने राजस्थान में मामले बढ़ते देख इसमें यात्रा करना कम कर दिया था। जिससे पहली बार इस ट्रेन में सीटें ही नहीं भर पा रही थीं। इसी को लेकर ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था। अब जब दूसरी लहर पर नियत्रंण हो रहा है और कोरोना के मामलों में कमी आ रही हैं तो रेलवे अपनी ट्रेनों को फिर से शुरू कर रहा हैं।

गौरतलब है कि पहले लाकडाउन के बाद इंदौर से धीरे-धीरे 36 ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया था। लगभग सभी ट्रेन फिर से संचालित होने लगी थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद धीरे-धीरे यात्रियों ने सफर करना ही बंद कर दिया था। कई ट्रेनों में सिर्फ पांच प्रतिशत तक ही सीटें भर पा रही थी। जिससे रेलवे ने धीरे-धीरे 26 ट्रेन बंद कर दी थीं। अब फिर से ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है। इंदौर-महू रेल यात्री संघ महू से इंदौर और रतलाम के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन को भी फिर से शुरू करने की मांग कर रहा है। इस मामले में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को भी पत्र लिखा गया हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.