राजस्व एवं आपदा प्रबंधन की जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध होगी सरलता से


रायपुर
प्रदेश के  राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन की समस्त जानकारी अब एक ही जगह सरलीकृत ढंग से लोगो को उपलब्ध हो सकेगी। अग्रवाल ने उक्त बाते राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की विभागीय वेबसाइट आरईवीईएनयूई डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन, बीएचयूआईवॉयएएन डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन, एसडीएमए डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन का पुन: डिजाइन कर इंटरफेस लॉन्च करते हुए व्यक्त किये। इसे यू.एक्स.डी.टी. प्लेटफॉर्म, एन.आई.सी. दिल्ली के सहयोग से विकसित किया गया है।

राजस्व विभाग की सचिव सुरीता शांडिल्य के मार्गदर्शन और समूह सदस्य डॉ. ए. के. होता, राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी के सहयोग से राजस्व विभाग की वेबसाईट को पुन: डिजाईन करने में बेहद महत्वपूर्ण रहा। राजस्व मंत्री ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी है। इस साइट को मोबाइल में भी बेहतर कार्य करने के लिए तैयार किया गया है, यह प्लेटफॉर्म ब्राउज करने के लिए सरल है। भुइयां साइट के होम पेज को भी साइट के तहत उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं के लिए जनता के संवेदीकरण के लिए फिर से डिजाइन और नवीनीकृत किया गया है। यह साइट जिलों में पदस्थ राजस्व अधिकारियों के नवीनतम कार्यों की जानकारी प्रदान करेगी।

सॉफ्टवेयर्स और विभाग द्वारा की गई पहलों की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। राजस्व न्यायालय के विभिन्न आवेदनो पर ओटीपी के माध्यम से काम करने की प्रक्रिया एवं स्थिति का संक्षिप्त विवरण भी वेबसाईट पर अब उपलब्ध कराया जा सकेगा। आपदा के दौरान क्या करें और क्या न करें, पर जानकारी देने वाले नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए आपदा प्रबंधन वेबसाइट को भी नया रूप दिया गया है। जनता को सूचित करने के लिए प्राधिकरण के निकायों और कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया है। इसमें महत्वपूर्ण यह है कि इस साईट से दिव्यांग व्यक्तियों को भी लाभ मिलेगा।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.