गृह विभाग को भेजी 137 पुलिसकर्मियों के आवास की जानकारी, खाली कराने की तैयारी


भोपाल
सातवीं बटालियन सहित पुलिस मुख्यालय में पदस्थ 137 कर्मियों को जल्द ही मकान खाली करने का नोटिस मिलने वाला है। इन सभी से जल्द ही फ्लैट खाली करवाने की कवायद शुरू होगी। इस संबंध में बटालियन ने गृह विभाग को पत्र लिखकर जानकारी भी दे दी है। सातवीं बटालियन ने उन सभी कर्मचारियों को चिन्हित कर लिया है, जिनके मकान खाली करवाये जाने हैं। इसकी सूची भी गृह विभाग को लिख पत्र के साथ भेज दी गई है। इसमें लगभग सौ कर्मचारी सातवीं बटालियन के हैं, जबकि बाकी के कर्मचारी पुलिस मुख्यालय की अन्य शाखाओं में पदस्थ हैं।

भोपाल की सीआई कॉलोनी में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का काम होना है। इस प्रोजेक्ट के लिए सीआई कॉलोनी के कई बिल्डिंग को तोड़ा जाना प्रस्तावित हुआ है। सातवीं बटालियन ने इसके लिए 137 फ्लैट चिन्हित किए हैं, जो तोड़े जा सकेंगे। इस लिस्ट के होम में पहुंचने के बाद पुलिस मुख्यालय और सातवीं बटालियन के कर्मचारियों की मकान खाली करने की चिंता बढ़ गई है।

इतने पुलिस आरक्षकों और कर्मचारियों के मकान खाली होने की सुगबुगाहट शुरू हो गई, लेकिन अब तक यह तय नहीं हो सका है कि इन्हें अब कहां पर नया मकान या फ्लैट दिया जाएगा। हालांकि अफसरों की माने तो सरकार जल्द ही यह तय कर देगी कि इन सभी को कहां पर मकान दिए जाने हैं।

सातवीं वाहिनी पूल के एच टाइप के मकान की कई बिल्डिंग हैं। इनमें 97 कर्मचारियों के परिवार रहते हैं। वहीं सामान्य शाखा पुल के एच और आई टाइप के मकान में 28 कर्मचारी और अफसर रहते हैं। इसके अलावा पुलिस बैंड में पदस्थ 35 पुलिस कर्मचारियों के मकान हैं। वहीं सीआईडी और विशेष शाखा पूल के एक दर्जन पुलिस कर्मचारियों के मकान भी खाली होंगे।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.