कोरोना से ठीक हुए भारतीय खिलाड़ियों को कोविड टीका लगवाने का निर्देश


नई दिल्ली
 भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) ने हाल में कोविड-19 से उबरे पांच खिलाडि़यों को जल्द से जल्द पहला टीका लगाने के लिए कहा है। ये पांचों खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। इस सूची में सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) के रूप में एकमात्र मुक्केबाज शामिल हैं, जबकि चार अन्य निशानेबाज हैं। निशानेबाजों में 19 वर्षीय सौरभ चौधरी भी शामिल हैं जिन्होंने इस साल आइएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता था।

अन्य तीन निशानेबाज राही सरनोबत (महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल), दीपक कुमार (10 मीटर एयर राइफल) और शॉटगन निशानेबाज मैराज अहमद खान शामिल हैं। आइओए के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने कहा कि मुक्केबाजी और निशानेबाजी (महासंघों) से अनुरोध है कि इस पर तुरंत अमल करके सूचित करें। अब तक 120 सामान्य खिलाडि़यों और 27 पैरा खिलाडि़यों ने कम से कम पहला टीका लगवा लिया है। 62 खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने दोनों टीके लगवा लिए हैं। इनमें चार पैरा खिलाड़ी भी शामिल हैं। जहां तक प्रशिक्षकों और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों का सवाल है तो अब तक 114 को पहला टीका लग चुका है जबकि 37 सदस्यों ने दोनों टीके लगवा लिए हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.