जैन समाज ने मुख्यमंत्री से हॉस्पिटल के लिए मांगी जमीन


रायपुर
सकल जैन समाज व जैन संवेदना ट्रस्ट रायपुर ने सर्व समाज के रियायती ईलाज हेतु जैन संवेदना हॉस्पिटल निर्माण की योजना बनाई है। छत्तीसगढ़ की छेरछेरा परम्परा का अनुशरण करते हुए सहयोग राशि एकत्र की जावेगी।

जैन संवेदना ट्रस्ट के ट्रस्टी महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि हॉस्पिटल हेतु जमीन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्रस्ट की ओर से निवेदन पत्र दिया गया है। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री संवेदनशील, दयालु व जनता के हितचिंतक हैं। वे जैन समाज के कार्यों से परिचित हैं, ट्रस्ट ने 100 बेड हॉस्पिटल हेतु एक रुपये वर्ग फीट की रियायती दर पर पाँच एकड़ जमीन का निवेदन किया है। हमें विश्वास है कि जैन संवेदना हॉस्पिटल हेतु भूपेश बघेल जी सहानुभूति पूर्वक सहयोग प्रदान करेंगे। ट्रस्टी कमल भंसाली , चन्द्रेश शाह ,प्रवीण जैन ने बताया कि सकल जैन समाज में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा कि हम पारिवारिक , सामाजिक सभी कार्यक्रमों को सादगीपूर्ण आयोजित करें कोरोना महामारी ने हमें बहुत कुछ सीखने का अवसर दिया है। जैन समाज के सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं , अपने परिजनों को खोया है। ट्रस्टी महेन्द्र कोचर ने कहा कि मानव सेवा के हॉस्पिटल प्रकल्प के लिए गुरुभगवंत , साधु साध्वियों से आशीर्वाद व मार्गदर्शन लिया जाएगा। जैन संवेदना ट्रस्ट द्वारा इस हेतु शीघ्र निर्माण समिति , चिकित्सा सलाहकार समिति , व वित्तीय प्लानिंग समिति का गठन किया जावेगा। ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री जी से मुलाकात हेतु समय मांगा है , भूपेश बघेल जी से भेंट कर योजना से अवगत कराया जाएगा।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.