जसप्रीत बुमराह की नजरें कपिल देव के रिकॉर्ड पर, बना सकते हैं सबसे तेज 'शतक'


 नई दिल्ली 
भारतीय टीम छह टेस्ट खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए तैयार है। भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें आज इंग्लैंड दौरे के लिए उड़ान भरेंगी। इस पूरे दौरे पर भारत की जीत इस पर निर्भर करेगी, कि उसके तेज गेंदबाज किस तरह इंग्लिश परिस्थतियों में गेंदबाजी करते हैं। इसलिए यहां सबकी निगाहें भारतीय तिकड़ी मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह पर रहेंगी। इस दौरे पर बुमराह की नजरें एक बेहद स्पेशल रिकॉर्ड पर होंगी और यहां उनके पास भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका है।

बुमराह अगर इस दौरे पर 17 विकेट और ले लेते हैं तो उनके नाम फास्ट बॉलर के तौर पर सबसे तेज 100 विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है। इस समय बुमराह के नाम 19 मैचों में 83 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें तो यह रिकॉर्ड कपिल देव के ही नाम है। उन्होंने भारत की तरफ से मात्र 25 टेस्ट मैचों में ही 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए थे। वहीं ओवरऑल बात करें तो अनुभवी स्पिनर आर अश्विन के नाम सबसे तेज 100 विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इतने विकेट 19 मैचों में ही हासिल कर लिए थे।

इन सभी खिलाड़ियों के अलावा इरापल्ली प्रसन्ना ने 20, अनिल कुंबले ने 21, सुभाष गुप्ते ने 22, वीनू मांकड़ ने 23 और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 24 टेस्ट में 100 टेस्ट विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बनाया है। वहीं तेज गेंदबाजों में इरफान पठान 28 टेस्ट मैच खेलकर ऐसा कारनामा कर चुके हैं, जबकि मौजूदा टीम में शामिल मोहम्मद शमी ने 29 टेस्ट मैच खेलने के बाद 100 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।    

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.