बीजेपी से जेडीयू की नहीं बनी बात, जदयू ने जारी की 26 सीटों की पहली सूची, RCP की कोशिश हुई बेकार


पटना
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने 26 सीटों की सूची जारी कर दी है। जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने बताया कि इन सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा अगले दो-तीन दिनों में उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कर देंगे। उन्हें इसके लिए अधिकृत कर दिया गया है। 25 अन्य सीटों की भी सूची जल्द जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर बीजेपी से केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बात चल रही थी। शुक्रवार की शाम तक बीजेपी की तरफ से कोई सहमति का संदेश नहीं आया। इस वजह से आज हमलोगों ने अपनी सूची जारी की है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह,  बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और धर्मेंद्र प्रधान से गठबंधन के लिए बात की, लेकिन बात नहीं बनी।

वहीं जेडीयू नेता केसी त्यागी ने साफ कर दिया है कि पार्टी यूपी चुनाव में अकेले उतरेगी। लेकिन, कितनी सीटों पर चुनाव लडे़गा, इस पर अभी फैसला लेना बाकी है। फिलहाल पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की सूची तैयार की है। 26 सीटों की पहली सूची जारी हो गई है। BJP के साथ समझौते का कोई संदेश नहीं आया। इसलिए बैठक बुलाकर पहली सूची पर निर्णय लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसे जारी किया गया है।

 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.