जोगी कार्यकतार्ओं ने वृक्ष लगाकर कि डॉ रेणु जोगी की दीघार्यु जीवन की कामना


भोथिया (जैजैपुर)
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिलाध्यक्ष कमल भार्गव के कुशल मार्गदर्शन तथा युवा नेता संतोष रात्रे के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फिजिकल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विकासखंड-जैजैपुर अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-भोथिया में वृक्षारोपण कर जेसीसीजे के सुप्रीमो डॉ.रेणू अजीत जोगी जी के दीघार्यु जीवन की कामना करते हुए ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता और महत्व पर विशेष जानकारियां दी गई।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमल भार्गव ने कहा, कुछ दशकों से हमारा पर्यावरण लगातार प्रदूषित हो रहा है, जिससे इस पर रहने वाले जीव- जंतु, जलवायु समेत सभी चीजें प्रदूषित हो रही है अत: पेड़ पौधे प्रकृति के अनुपम उपहार हैं जिन्हें सहेज कर रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी हैं हमें वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्यों को केवल एक दिवस तक सीमित न करते हुये बरसात के महीनों में वृक्षारोपण माह के रूप में सतत चलाने की आवश्यकता है।

प्रदेश सचिव महेंद्र चंद्रा ने कहा जीवन अनुकूल बेहतर पर्यावरण के लिए पौधारोपण से अच्छा कोई विकल्प नहीं हो सकता, साथ ही प्रकृति के संरक्षण की जिम्मेदारी हम सब की है। प्रदेश संगठन मंत्री श्रीमती संतोषी रात्रि ने कहा पर्यावरण के संसाधन अथवा घटक जितने स्वच्छ व निर्मल होंगे उतना ही हमारा मन पवित्र व शरीर स्वस्थ रहेगा। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष जैजैपुर छतराम यादव, पूर्व युवा विधानसभा अध्यक्ष रवि खटर्जी, ओंकार बंजारे, युवा नेता संतोष रात्रे, समाज सेवी संतोष बंजारे, हॉस्पिटल स्टॉप से फार्मासिस्ट गंगा प्रसाद रत्नाकर, आर एच ओ राजेंद्र खुराना, बसंती साहू, पूजा खुराना, ड्रेसर दिलहरण मरावी, वार्ड बॉय हेम चरण भारद्वाज, जेसीसीजे के भुवनेश्वर आगरे, गनपत निराला, सचिन निराला, शिव आदित्य, किशन बंजारे, प्रिंस बंजारे सहित जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता व ग्रामीण जन बड़ी मात्रा में उपस्थित थे।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.