जोगी युवा मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित


रायपुर
अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने अपने टीम का चयन करते हुए कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। इस दौरान साहू ने कहा कि वर्ष 2018 में हुए चुनाव के दौरान पार्टी ने संतोषजनक प्रदर्शन करते हुए 14 प्रतिशत वोट और 5 सीटों (गबन्धन में 7 सीट)  के साथ उपस्थिति दर्ज की हैं और 2023-24 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी हैं। जहां छत्तीसगढ़ में स्वराज लाकर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के अधूरे सपने को पूरा करेगी।

घोषित कार्यकारिणी में रायपुर  -अजय देवांगन, रायपुर शहर -विनोद चौहान, महासमुंद -घनश्याम प्रधान, गरियाबंद -किरण टंडन, धमतरी - तुलाराम साहू, बलौदाबाजार -अजय भारती, दुर्ग - धर्मेंद्र बंजारे, राजनांदगांव - दीपक सोनी, बालोद - सुरेश निषाद, बेमेतरा - रवि तिवारी, कबीरधाम- अश्वनी यदु, बिलासपुर- बॉबी राज, बिलासपुर ग्रामीण- दिलदार खूंटे, मुंगेली ग्रमीण- विकाश केशरवानी, मुंगेली शहर - चंदन सिंह टंडन, मरवाही गौरेला पेंड्रा शहर - अम्बर जायसवाल, मरवाही गौरेला पेंड्रा ग्रमीण- दीपक पांडये, कोरबा - साजु एलेक्स, रायगढ़ - पिंटू सिंह, जांजगीर ग्रमीण - वीरेंद्र जांगड़े, जांजगीर शहर -सैय्यद अब्दुल इरफान, बस्तर शहर- सूर्यपाल शर्मा, बस्तर ग्रामीण- नीलाम्बर सेठिया, कोंडागांव - ज्ञानप्रकाश कोर्राम, बीजापुर- रोशन झाड़ी, नारायणपुर- रोशन ठाकुर, सुकमा - अब्दुल कलाम, सरगुजा शहर- विक्की समद्दार, सरगुजा ग्रामीण - चेतन राजवाड़े, कोरिया- उदय सिंह, बलरामपुर - दीपक बुनकर, सूरजपुर शहर- आलोक शुक्ला और सूरजपुर ग्रामीण से आमिर सोहैल शामिल हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.