पर्यटन स्थल झोरा के ग्राम सिरकी में मिला दुर्लभ प्रजाति का सांप कीलबैक


कोरबा

नगर पंचायत छुरी के पर्यटन स्थल झोरा के ग्राम सिरकी के पास विलुप्त प्रजाति का सांप कीलबैक मिला है। कैलाश नामक व्यक्ति के घर के पास हरा रंग का सांप मिलने की जानकारी मिलने पर सर्पमित्र मौके पर पहुंचे। सांप की पहचान ग्रीन कीलबैक नामक प्रजाति के रुप में की गई है। दुर्लभ प्रजाति का सांप देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई, सांप का रंग हरा व पीला और वह काफी चिकना था।

छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा की राज्य संयुक्त सचिव निधि सिंह ने बताया ये दुर्लभ कीलबैक स्नैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत है, जिसका रंग हरा-पीला होता है। यह विषैला नहीं होता, लेकिन दुर्लभ होने के कारण इसे बचाना ज्यादा जरूरी है। सांप वन विभाग की चौथी अनुसूची में अंकित है।
बताया जा रहा है कि यह सांप जहरीला नहीं होता है, लेकिन बेशकीमती है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी काफी कीमत है और यह दुर्लभ प्रजाति का सांप है। यह सांप एशिया में पाया जाता है, लेकिन अब छत्तीसगढ़ के जंगल क्षेत्रों में भी नजर आने लगा है। पंचनामा के बाद वन कर्मियों ने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.