विदिशा श्रीवास्तव के घर गूंजने वाली है किलकारी


मुंबई

टीवी एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव प्रेग्नेंट हैं। उनके घर जल्द ही पहले बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। उन्होंने साल 2016 में अपने होमटाउन बनारस में सयाक पॉल से सीक्रेट वेडिंग की थी। शादी के 7 साल बाद वो मां बनने जा रही हैं। बता दें कि विदिशा 'भाभी जी घर पर हैं!' टीवी सीरियल में 'गोरी मेम' का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुई हैं।

डिलीवरी के बाद लेंगी तीन महीने का ब्रेक
विदिशा श्रीवास्तव ने नेहा पेंडसे की एग्जिट के बाद शो में एंट्री ली थी। वो जून महीने में मां बनेंगी। उनके पति सयाक पॉल इंडस्ट्री से बिलॉन्ग नहीं करते हैं। एक सूत्र ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से कहा, 'विदिशा छह महीने की प्रेग्नेंट हैं। वो डिलीवरी के बाद करीब तीन महीने का मैटरनिटी ब्रेक लंगी। उनके एडवांस में एपिसोड शूट किए जाएंगे, ताकि छुट्टियों के दौरान शो में उनकी कमी ना खले। ऐसा तब भी हुआ था, जब सौम्या टंडन ने चार महीने का मैटरनिटी ब्रेक लिया था।' बता दें कि शो में पहले सौम्या 'अनीता भाभी' का किरदार निभाती थीं। फिर उनकी जगह नेहा पेंडसे ने ली। इसके बाद अब विदिशा इस रोल में नजर आ रही हैं।

विदिशा श्रीवास्तव एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं। उन्होंने साउथ मूवीज में भी काम किया है। खासतौर पर तेलुगू फिल्मों में। उनका जन्म 28 अप्रैल 1986 को बनारस में हुआ था। वो 'कहत हनुमान जय श्री राम' में देवी पार्वती का किरदार निभाकर फेमस हुई थीं। उन्होंने साल 2005 में 'अभिमानी' मूवी से तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। साल 2017 में 'ये हैं मोहब्बतें' सीरियल से उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा।

विदिशा श्रीवास्तव एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं। उन्होंने साउथ मूवीज में भी काम किया है। खासतौर पर तेलुगू फिल्मों में। उनका जन्म 28 अप्रैल 1986 को बनारस में हुआ था। वो 'कहत हनुमान जय श्री राम' में देवी पार्वती का किरदार निभाकर फेमस हुई थीं। उन्होंने साल 2005 में 'अभिमानी' मूवी से तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। साल 2017 में 'ये हैं मोहब्बतें' सीरियल से उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा।

साल 2016 में विदिशा ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सायक पॉल से शादी की थी। वो इन दिनों 'भाभी जी घर पर हैं' टीवी सीरियल में अनीता विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रही हैं। उनकी बहन सान्वी श्रीवास्तव भी एक्ट्रेस हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.