राजधानी हॉस्पिटल का लाइसेंस किया जाए निरस्त - कन्हैया


रायपुर
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने पचपेड़ी नाका स्थित राजधानी हॉस्पिटल में आगजनी की घटना में मृतकों के परिवार को न्याय दिलाने अस्पताल प्रबंधन और संबंधित विभागीय अफसरों पर कार्रवाई की मांग युक्त ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा। इस मामले में शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात कर आवश्यक कार्रवाई हेतु ज्ञापन दिया जाएगा।

उन्होंने कहा की अस्पताल में पिछले 4 वर्षों से फायर सेफ्टी सिस्टम का कोई प्रमाण पत्र प्राप्त ही नहीं किया गया। फायर सेफ्टी सिस्टम पूरी तरह फेल  था यह विभाग के ही अधिकारियों का कहना है। इससे स्पष्ट है की जरूरी सुविधाओं के अभाव के बावजूद सांठगांठ कर अस्पताल को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किए गए। अग्रवाल ने कहा की राजधानी अस्पताल प्रकरण से सबक लेते हुए अन्य हॉस्पिटलों में नर्सिंग होम एक्ट का पालन हो रहा है या नहीं इसकी पुख्ता जांच के साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने  कहा कि प्रबंधन और प्रबंधन को संरक्षण देने वाले लोगों के कारण वह हादसा हुआ जिसमें 7 लोगों की जान जा चुकी है अत: भविष्य में ऐसे हादसे ना हो इसलिए सभी संबंधितों के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की आवश्यकता है।

अग्रवाल ने कहा कि मृतकों के परिजनों को सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मुआवजा दिया परंतु अस्पताल प्रबंधन ने मुआवजा देना तो दूर मृतकों के साथ अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों की कोई सुध तक नहीं ली ,बल्कि मरीजों के परिजनों से बकाया राशि तक वसूल की गई है जो अमानवीय है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों की जमा राशि तक वापस नहीं की गई जो प्रबंधन की हठधर्मिता को दशार्ता है। अस्पताल का लाइसेंस अब तक निरस्त नहीं होना, संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होना पूरे मामले को पटाक्षेप करने का प्रयास किया जाना जैसा प्रतीत होता है ,अत: स्वास्थ्य मंत्री से निवेदन है कृपया संवेदनशील मामले में आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश जारी करेंगे।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.