रिश्वत लेकर भाग रहे अधिकारी को कार में लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा


- स्कॉलरशिप की राशि के बदले मांगी थी रिश्वत

भोपाल। लोकायुक्त पुलिस ने स्कॉलरशिप के भुगतान के एवज में रिश्वत लेने वाले पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारी रिश्वत लेने के बाद अपनी सरकारी कार में बैठकर भागने वाला था। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी अधिकारी के पेंट की जेब में रखे रिश्वत के 25 हजार रुपये भी जब्त कर लिए हैं। 
लोकायुक्त भोपाल के एसपी मनु व्यास को धार निवासी वल्लभ पाटीदार ने शिकायत की थी कि उसके बेटे हेमंत पाटीदार को यूएसए की फीनिक्स सिटी में स्थित एरिजोना यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए स्वीकृत स्कॉलरशिप के भुगतान और उसमें पांच हजार डॉलर की बढ़ोतरी के बदले में पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी सहायक संचालक एचबी सिंह ने रिश्वत की मांग की थी। फरियादी पेशे से किसान है और आरोपी को रिश्वत देने के लिए भोपाल आया था। आरोपी ने फरियादी को रुपये लेकर अपने सतपुड़ा भवन स्थित कार्यालय बुलाया था। आरोपी ने उससे दो लाख रुपये की मांग की थी। इसकी पहली किश्त के तौर पर 25 हजार रुपये लेकर फरियादी आया था। फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी थी। लोकायुक्त ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 
The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.