पार्टी से नोटिस मिलने के बाद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से की मुलाकात


 सीवान  
नीतीश कुमार को परिस्थितियों का मुख्‍यमंत्री बताकर पार्टी से नोटिस पाने वाले भाजपा एमएलसी टुन्‍ना पांडेय गुरुवार को अचानक शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहब से मिलने पहुंचे। शहाबुद्दीन का पिछले दिनों कोरोना से निधन हो गया था। टुन्‍ना पांडेय ने कहा कि उनकी भी तबीयत खराब थी। जैसे ही ठीक हुए मिलने आए हैं। उन्‍होंने कहा कि वह भाजपा के नेता हैं और सीवान की जनता ने उन्‍हें चुना है। वह हमेशा जनता के साथ हैं। टुन्ना पांडेय ने कहा कि वह ओसामा से औपचारिक मुलाकात करने गए थे। शहाबुद्दीन के परिवार से उनके अच्‍छे सम्‍बन्‍ध रहे हैं। उनकी तबीयत खरबा थी, जैसे ही ठीक हुए, परिवार से मिलने आए। 

भाजपा से मिली नोटिस और राजद में जाने की संभावनाओं पर सवालों का जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि वह भाजपा में हैं तो राजद में क्‍यों जाएंगे? इधर कुछ दिनों से टुन्‍ना पांडेय सीएम नीतीश कुमार पर सीधे निशाना साध रहे हैं। उन्‍होंने नीतीश कुमार को परिस्थितियों का सीएम बताया था। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा था, 'मुझे किसी से डर नहीं लगता। मैं नीतीश कुमार के खिलाफ बोलते रहूंगा, वे मेरे नेता नहीं है। मैं डरने वाला नहीं हूं।'
 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.