सैन्य सरकार अगले सप्ताह से शुरू करेगी नेता आंग सान सूकी पर कोर्ट कार्रवाई


नेपीता
म्यांमार की सैन्य सरकार अपदस्थ नेता आंग सान सूकी के खिलाफ अगले सप्ताह सोमवार को अदालत में अपना मामला पेश करेगी। सूकी के वकीलों ने इस बारे में बताया। सूकी पर पांच आरोपों में सुनवाई हो रही है। सरकारी अभियोजकों को राजधानी नेपीता की अदालत में 28 जून तक अपना पक्ष रखना होगा। इसके बाद सूकी की ओर से बचाव पक्ष को 26 जुलाई को अपना पक्ष रखना होगा।

सूकी और दो अन्य व्यक्तियों अपदस्थ राष्ट्रपति विन मिंट व नेपीता के पूर्व मेयर म्यो आंग के लिए प्रक्रियात्मक सुनवाई के बाद वकील खिन माउंग जॉ ने बताया कि हर सप्ताह सोमवार और मंगलवार को अदालत में सुनवाई होगी।

बता दें कि सेना ने फरवरी में निर्वाचित सरकार का तख्तापलट कर सूकी को गिरफ्तार किया था। तख्तापलट के खिलाफ जनविरोध मजबूत बना रहा और हाल के महीने में इसने सशस्त्र विद्रोह का रूप ले लिया।

सूकी के समर्थकों का आरोप है कि उनकी नेता के खिलाफ आरोप राजनीति से प्रेरित, उनकी नीतियों को गलत ठहराने के लिए और तख्तापलट को सही साबित करने के लिए हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.