केवल 250 रुपये के लिए नशे का कारोबार कर रहे हैं नाबालिग


फरीदाबाद
फरीदाबाद में एमबीए छात्र कवीश खन्ना की ड्रग्स की ओवरडोज के कारण हुई मौत के बाद नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ा हुआ है। इसी के तहत एसजीएम नगर थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है जो छोटे बच्चों से नशे का धंधा करवाता है। पुलिस ने एक युवक और तीन बच्चों को पकड़कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उनके कब्जे से स्मैक की 10 पुड़िया, शराब की बोतल और नकदी बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों को अदालत में पेश किया, जहां से आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि तीन बच्चों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर जमानत पर छोड़ दिया गया।

एसजीएम नगर थाने में दर्ज मामले के अनुसार थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अन्नू उर्फ अनिल और चुन्नी लाल ने राहुल कॉलोनी में अपना ऑफिस बनाया हुआ है। इस ऑफिस के पास ये दोनों छोटे बच्चों से स्मैक बिकवाते हैं। वहीं पर दीपक उर्फ बिठल अवैध रूप से शराब बेचता है। इस सूचना के बाद पुलिस ने एक टीम बनाई। इसमें पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया।  
 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.