गायब Covid-19 संक्रमित महिला की सड़ी हालत में मिली लाश 


 नई दिल्ली 
चेन्नई स्थित राजीव गांधी सरकारी अस्पताल की 8वीं मंजिल से Covid-19 संक्रमित एक महिला की लाश सड़ी हालत में मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि यह महिला करीब एक हफ्ते से लापता थीं। 41 साल की महिला सुनीता को मई के महीने में सांस लेने में तकलीफ थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुनीता के पति मौली वेस्ट थांबरम में रहते हैं। उन्होंने बताया है कि 22 मई को अपनी पत्नी को लंच देने के बाद वो घर से चले गए थे। इसके बाद जब वो 23 मई को वापस घर लौटे तब उनकी पत्नी घर में मौजूद नहीं थीं। जब आसपास के अस्पताल में मौली ने अपनी पत्नी को तलाश करने की कोशिश की तब वो वहां भी नहीं मिली थीं। 

इसके बाद मौली ने एक मौखिक शिकायत दर्ज कराई और फिर अपनी पत्नी की एक तस्वीर लेने के लिए घर चले आए ताकि पुलिस उनकी पत्नी की पहचान कर सके। मौली का दावा है कि लॉकडाउन लग जाने की वजह से वो अपने द्वारा की गई शिकायत का फॉलो-अप नहीं कर पाए। बीते मंगलवार को राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल की 8वीं मंजिल से आ रही बदबू को महसूस किया।
 
अब इस मामले में अस्पताल प्रशासन का दावा है कि सुनीता का ऑक्सीजन लेवल 72 पर था और उन्हें अस्पताल की तीसरी मंजिल पर भर्ती किया गया था। 'India Today' से बातचीत में अस्पताल के डीन थेनारीराजन ने कहा कि 'संक्रमित मरीज 23 मई से लापता थीं और खराब हालत में उनकी लाश 8 मई को मिली है। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल की तीसरी मंजिल पर एडमिट किया गया था। 8वीं मंजिल पर जाने का रास्ता सिर्फ एलिवेटर है।' उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि इस मामले में पुलिस ने अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज ली है और इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने अभी फुटेज को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.