आज़ादी का अमृत महोत्सव


भोपाल

संस्कृति, पर्यटन और आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रांतिकारी पं. रामप्रसाद बिस्मिल को उनकी जयंती पर शत-शत नमन किया है। सुश्री ठाकुर ने कहा कि 11 जून 1897 को जन्मे पं. रामप्रसाद बिस्मिल एक महान देशभक्त, शायर, कवि, इतिहासकार और साहित्यकार थे। उन्होंने मैनपुरी षड्यंत्र व काकोरी काण्ड में सक्रिय भूमिका निभाई थी।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.