टीकाकरण के बाद संक्रमित हुए किसी मरीज की संक्रमण से मौत नहीं-एम्स का दावा


नई  दिल्ली
 कोरोनावायरस संक्रमण  की दूसरी लहर के कारण देश में लाखों लोगों की मौत हो गयी. लेकिन कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले किसी भी व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण के कारण नहीं हुई है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान  की ओर से किये गये एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है. एम्स ने एक ब्रेक थ्रू सर्वे कराया है. बता दें कि वैक्सीन ले चुके शख्स को अगर कोरोना संक्रमण होता है तो इसे ब्रेक थ्रू कहा जाता है.

एम्स की ओर से यह स्टडी उस समय किया गया, जब कोरोना संक्रमण पूरे देश में पीक पर था. अप्रैल से मई के बीच किये गये इस सर्वे में देखा गया कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है और वे अगर कोरोना संक्रमित हुए हैं तो उनकी मौत इस संक्रमण के कारण नहीं हुई है. अप्रैल और मई वह महीना था जब एक दिन में चार लाख से अधिक नये मामले सामने आ रहे थे. बता दें कि सरकार भी लगातार कर रही है कि कोरोना से बचाव का वैक्सीन ही एक कारगर उपाय है.

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.

Comments

Add Comment