मुंबई-पुणे और गुजरात की ट्रेनों में जून तक जगह नहीं, रिजर्वेशन की मारामारी 


 प्रयागराज 
  ऐसे में घरों में कैद रहे लोग अब जरूरी कामों के लिए सफर पर निकलने लगे हैं। यही वजह है कि ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। तमाम ट्रेनें निरस्त हैं, कुछ के फेरे घटे हैं। ऐसे में अब दूसरे राज्यों, शहरों में जाने के लिए यात्रियों में रिजर्वेशन की मारामारी होने लगी है। आगे की यात्रा के लिए अभी से आरक्षण कराने वाले यात्रियों को मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, सूरत आदि जाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। मुंबई, पुणे और गुजरात के लिए तो 30 जून तक ट्रेनें फुल हो गईं हैं। दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए कुछ राहत है। यहां की ट्रेनों में जगह मिल जा रही है। शुक्रवार को जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर सात से मुंबई के लिए रवाना हुई गोदान एक्सप्रेस खचाखच भरी रही। 

कोरोना कफ्यू और लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर ट्रेनों के संचालन पर पड़ा है। जनजीवन सामान्य होने के हालात में यात्रियों ने भी सफर की तैयारी तेज कर दी है। यही वजह है कि अचानक टिकटों की बुकिंग में तेजी आ गई है। मुंबई की बात करें तो महानगरी, कामायनी, बाम्बे मेल, तुलसी, गोदान और काशी एक्सप्रेस में 30 जून तक जगह मिलना मुश्किल है। इन ट्रेनों में बुकिंग हो चुकी है। इसी प्रकार सूरत जाने वाली ट्रेनों में ताप्ती गंगा, अहमदाबाद एक्सप्रेस में 30 जून तक जगह नहीं है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.