नोवावैक्स का टीका 93 फीसदी असरदार साबित हुआ


वॉशिंगटन

अमेरिकी दवा कंपनी नोवावैक्स ने कहा है कि इसका टीका कोरोना वायरस और इसके म्यूटेडेड वेरिएंट्स के खिलाफ बेहद प्रभावी पाया गया है। कंपनी ने सोमवार कहा कि इसका टीका लक्षण वाले कोरोना से बचाव में 90 फीसदी प्रभावी है तो मध्यम और गंभीर लक्षण वाली बीमारी से बचाने में 100 फीसदी कामयाब है। यह भी दावा किया गया है कि चिंतित करने वाले वेरिएंट्स के खिलाफ भी यह 93 फीसदी प्रभावी है। अमेरिका और मेक्सिको में किए गए बड़े और आखिरी चरण के अध्ययन में ये आंकड़े सामने आए हैं।

कंपनी ने कहा कि टीका कुल मिलाकर करीब 90 फीसदी असरदार है और शुरुआती आंकड़ें बताते हैं कि यह सुरक्षित है। हालांकि अमेरिका में कोविड-19 रोधी टीकों की मांग में कमी आई है, लेकिन दुनिया भर में अधिक टीकों की जरूरत बनी हुई है। नोवावैक्स टीके को रखना और ले जाने आसान है और उम्मीद की जा रही है कि यह विकासशील देशों में टीके की आपूर्ति को बढ़ाने में अहम किरदार निभाएगा।

कंपनी ने कहा कि उसकी योजना सितंबर अंत तक अमेरिका, यूरोप और अन्य जगहों पर टीके के इस्तेमाल के लिए मंजूरी लेने की है और तबतक वह एक महीने में 10 करोड़ खुराकों का उत्पादन करने में सक्षम होगी। नोवावैक्स के मुख्य कार्यपालक स्टेनली एर्क ने कहा, ''हमारी शुरूआती कई खुराकें निम्न और मध्य आय वाले देशों में जाएंगी।''

'आवर वर्ल्ड इन डेटा के मुताबिक, अमेरिका की आधी से ज्यादा आबादी कोविड-19 रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ले चुकी है जबकि विकासशील देशों में एक फीसदी से भी कम लोगों ने टीके की एक खुराक ली है। नोवावैक्स के अध्ययन में अमेरिका और मेक्सिको में 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र के करीब 30,000 लोग शामिल थे। उनमें से दो तिहाई को तीन हफ्तों के अंतराल पर टीके की दो खुराकें दी गईं जबकि शेष को अप्रभावी (डमी) टीका दिया गया।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.