साइबर अपराधियों को फाइनेंस कंपनी का डाटा बेचने वाला गिरफ्तार 


 आगरा 
आगरा के थाना जगदीशपुरा पुलिस और साइबर टीम ने बजाज फाइनेंस कंपनी का डाटा चोरी कर बेचने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। बेचे गए डाटा के आधार पर साइबर अपराधी लोगों को फोन कर झांसे में लेकर चूना लगा रहे थे। पीड़ितों ने फाइनेंस कंपनी में शिकायत की तो मामला प्रकाश में आया। मैनेजर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल और पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी फाइनेंस कंपनी का पूर्व कर्मचारी बताया गया है।

बजाज फाइनेंस के रिस्क मैनेजर करन कुमार गुप्ता ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। थाना जगदीशपुरा स्थित आवास विकास कॉलोनी, सेक्टर-4 में बजाज फाइनेंस का कार्यालय है। मुकदमे के मुताबिक मथुरा के थाना राया निवासी पीएसी जवान मनोज कुमार ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी। शातिर ने अक्तूबर 2020 में उन्हें फोन करके बताया कि उनका एक लाख रुपये का लोन पास हो गया है। उनसे आधार कार्ड और पैन कार्ड की कापी व्हाट्सएप पर भेजने को कहा। विश्वास में लेने के लिए उन्हें बजाज फाइनेंस की फर्जी वेबसाइट पर डाटा दिखा दिया। इसके बाद प्रोसेस चार्ज, वेरिफिकेशन फीस के नाम पर अपने खाते में तीन बार में 14,105 रुपये जमा करा लिए। इसी तरह से कई लोगों के साथ ठगी हुई। शिकायत मिलने पर मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.