भारतीय कला में भू-देवी का चित्रण" विषय पर होगा ऑनलाइन व्याख्यान


 भोपाल

'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के अवसर पर पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय निदेशालय द्वारा ऑनलाइन व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया जायेगा। इस श्रृंखला के 12वें व्याख्यान में डॉ. मैनुअल जोसेफ, भारतीय कला में भू-देवी का चित्रण' विषय पर 15 जून, 2021 को दोपहर 3:30 बजे से शाम 5 बजे तक व्याख्यान देंगे। इच्छुक व्यक्ति   https://bharatvc.nic.in/join/2255585761 लिंक और पासवर्ड 915468 से ऑनलाइन व्याख्यान में जुड़ सकते हैं।

डॉ. जोसेफ, एक प्रसिद्ध पुरातत्वविद् हैं। पिछले 30 वर्ष से मध्यप्रदेश के विभिन्न ऐतिहासिक पहलुओं पर काम कर रहे हैं। इन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की पत्रिकाओं में 130 से अधिक शोध-पत्र लिखे हैं, जिनमें अधिकतर मध्यप्रदेश के पुरातत्व पर केन्द्रित हैं। डॉ. जोसेफ ने पुरातत्व संस्थान दिल्ली, राष्ट्रीय संग्रहालय दिल्ली, राज्य संग्रहालय भोपाल, इलाहाबाद संग्रहालय, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर भोपाल आदि में अनेकों बार व्याख्यान दिए हैं। डॉ. जोसेफ भारतीय पुरातत्व सोसायटी, आईएसपीक्यूएस, रॉक आर्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया, दक्षिण एशियाई पुरातत्व, मध्यप्रदेश इतिहास परिषद आदि के सक्रिय सदस्य भी हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.