पोर्न स्टार से दोस्ती के बाद लोग मुझे सेक्स वर्कर समझने लगे थे: माहिका


टीवी अभिनेत्री माहिका शर्मा का नाम उन कलाकारों में शामिल हैं जो किसी भी मुद्दे पर बेबाक राय देने से पीछे नहीं हटती हैं। हालांकि कई बार वो अपनी बातों के चलते विवादों में भी फंस जाती हैं। हाल ही में अतंरराष्ट्रीय सेक्स वर्कर्स डे पर उस समय की बात की जब लोग उनके बारे में गलत धारणा बनाने लगे थे। अभिनेत्री ने बताया कि उनकी एडल्ट स्टार डैनी डी से दोस्ती की बात सामने आ जाने के बाद से उन्हें बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। बता दें कि डैनी डी एक मशहूर पोर्न अभिनेता हैं। माहिका ने कहा कि, 'ये मेरे लिए एक मुश्किल समय था। लोगों को लगने लगा था कि मैं डैनी की दोस्त हूं तो मैं भी एक सेक्स वर्कर ही हूं। वो बिना सच का पता लगाए मुझे छोटा दिखाने लगे और मेरा शोषण करने लगे। समाज के लिए एक लड़की को गलत बताना बहुत आसान होता है। मेरे जीवन में जो भी कुछ हो रहा है, मैं उससे खुद को मजबूत बनाने की कोशिश करती हूं। मैं उस दर्द और भावना को समझने की कोशिश करती हूं कि एक सेक्स वर्कर की जिंदगी कितनी कठिनाईयों से गुजरती होगी। ‘रामायण’, ‘एफआईआर’ और ‘तू मेरे अगल बगल है’ जैसे शो में काम कर सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री ने आगे कहा कि, मैंने फैसला किया कि मैं इस बारे में जागरुकता फैलाउंगी और उनके भले के लिए काम करुंगी। उन्होंने कहा कि, 'इससे उन्हें ये जॉब छोड़ने और शिक्षित होने में मदद मिलेगी। इस खास दिन को ऐसे ही लोगों के सम्मान के लिए बनाया गया है। इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि हमारे समाज में सेक्स वर्कर्स को अच्छी नजरों से नहीं देखते हैं और उन्हें कई बार अत्याचारों का सामना करना पड़ता है। अगर उनके साथ कुछ गलत हो तो कई बार सिस्टम में भी उन्हें लेकर सुनवाई नहीं होती है।आम जिंदगी में ऐसी बहुत सी खबरें देखने और सुनने को मिल जाती हैं। वहीं हिंदी सिनेमा में भी इन्हें लेकर कई कहानियां बनाई जा चुकीं हैं जहां उनके दर्द को पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है। माहिका ने कहा कि, कई बार लोग उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं और उन्हें कई बार हिंसा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि हम समाज में जागरुकता लाएं कि उन्हें भी सम्मान मिलना चाहिए। मेरी इच्छा है कि वेश्यावृत्ति हमेशा के लिए खत्म हो जाए। हम सबको उनकी मदद करनी चाहिए कि वो इससे बाहर निकल सकें। माहिका ने ये भी कहा कि, अब जहां हमारे देश में पोर्न बैन हो चुका है तो वहीं अभी भी बहुत सी ऐसी एडल्ट फिल्में बनती हैं जिसमें लोकल आर्टिस्ट काम करते नजर आ जाते हैं। ये बहुत दुख की बात है। हमें इसके लिए कुछ करना चाहिए। इससे पहले माहिका ने मेंस्ट्रुएल हाईजीन डे पर भी अपने विचार साझा किए थे। उन्होंने कहा कि, लोग इसके बारे में बात तक नहीं करते हैं, लेकिन असल में ये एक आशीर्वाद है। ये हर लड़की को होता है। मेरी मां ने मुझे इस पर गर्व करना सिखाया। उन्होंने मुझसे कहा कि इन खास दिनों मे मुझे अपने शरीर का खास ख्याल रखना चाहिए। बता दें कि पिछले साल माहिका शर्मा भारत में लॉकडाउन के वक्त लंदन में फंस गई थीं और उन्हें खाने पीने की समस्या का भी सामना करना पड़ा था।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.