पूजा रानी ओलंपिक के लिए कर रही है कड़ी मेहनत


भिवानी
भिवानी की महिला मुक्केबाज पूजा रानी बोहरा टोक्यो ओलंपिक में मुक्के बरसाती नजर आएंगी। पूजा देश की जानी-मानी मुक्केबाज एमसी मेरी कॉम को अपना रोल मॉडल मानती हैं। टोक्यो में उनके साथ ही देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। ओलंपिक में खेल प्रेमियों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूजा इन दिनों रिंग में जमकर पसीना बहा रही हैं।

ऐसे शुरू की मुक्केबाजी

वर्ष 2009 में पूजा भिवानी के आदर्श महिला महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थीं। पूजा ने तत्कालीन फिजिकल लेक्चरर मुकेश रानी को मुक्केबाजी के प्रति लगाव की बात बताई। मुकेश ने पूजा को अपने पति मुक्केबाजी कोच संजय से मिलवाया और इसके बाद पूजा का मुक्केबाजी अभ्यास शुरू हो गया।

जब लगा करियर पर ब्रेक

वर्ष 2015 में दिवाली के दिन पूजा का हाथ आतिशबाजी में जल गया। हाथ को सही होने में दो साल से ज्यादा का समय लग गया। स्वस्थ होने के बाद पूजा एक बार फिर रिंग में उतरीं और प्रतिद्वंद्वियों पर अपने मुक्कों की बरसात कर दी।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.