कोष लेखा एवं पेंशन से पीपीओ सेवानिवृत्ति तिथी के 7 दिन पहले जारी हो - नामदेव


रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पीपीओ(पेंशन पमेन्ट आर्डर)  हर हाल में  सेवानिवृत्ति तिथि के 7 दिन पहले जारी करने एवं सँयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन कार्यालय से पीपीओ जारी करने के अधिकार को हटाकर जिला कोषालय को देने, साथ ही वित्त विभाग के द्वारा 3 वर्ष पूर्व शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आवश्यक जानकारी के लिये जारी लगभग 1 साल से निष्क्रिय आभार एप  को तुरन्त अपडेट करने की मांग भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री तथा छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने की है।

उन्होंने बताया है कि वर्तमान में पीपीओ जारी करने का अधिकार केवल रायपुर, दुर्ग, जगदलपुर, अम्बिकापुर और बिलासपुर स्थित कार्यालय सँयुक्त संचालक कोष लेखा व पेंशन को है, वे अपने अधीनस्थ राजस्व जिले के अधिकारियों- कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने पर पेंशन आदायगी के लिये पीपीओ जारी करते हैं, कार्य की अधिकता, स्टाफ की कमी के चलते कुछ ऐसे पेंशनरों को छोड़कर जिनका एप्रोच है, बाकी किसी भी पेन्शनर का पीपीओ सेवानिवृत्ति के पहले जारी करने के निर्देश के बावजूद जारी नही होता।इसके लिये जिलो से सम्बंधित विभाग के अमले और सम्बंधित सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दूरस्थ जिले से वहाँ पहुंचकर प्रकरण बारे में जानकारी लेने में होंनेवाली परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। इसलिए परेशानियों को देखते हुए पीपीओ जारी करने का अधिकार सभी जिलों में जिला कोषालय को देने हेतु मांग की है।

उन्होंने बताया है कि सेवानिवृत्ति के पूर्व पीपीओ जारी करने के लिये रिटायर होने वाले प्रतिभागी के विभाग और ट्रेजरी को समय सीमा में कार्य संधारित करने के निर्देश का कहीं पालन नही हो रहा है,इस पर कोई समीक्षा भी नहीं हो रही है। ऊपर से नीचे तक सब भूल गए हैं और इसी कारण विभाग और ट्रेजरी के बीच अनेक पेन्शनर आज भी अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में  चक्कर से काटने के लिये मजबूर हैं और उनकी समस्या पर कोई भी गंम्भीर नही है और पीपीओ जारी होने में कई बहानेबाजी में महीनों गुजर जाते हैं और फिर  अंत मे पेन्शनर को थकहार कर दलालों के फेर मे फँस कर पीपीओ से प्राप्त होने वाली जमा पूंजी में सौदा करने को तैयार होना पड़ता हैं।

फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव,पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवन्त देवान, भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ के अध्यक्ष जे पी मिश्रा और प्रगतिशील पेन्शनर कल्याण संघ के अध्यक्ष आर पी शर्मा का कहना है कि जीवन भर शासकीय सेवा करने बाद अपने पारिवारिक दायित्वों के निर्वहन के लिये तुरन्त पेंशन राशि का आदायगी चाहता है परन्तु कामकाजी तौर तरीकों  में नया तरीका आॅनलाइन जुड़ जाने से सर्वर डाउन हो जाने, सेवापुस्तिका में त्रुटि होना और हस्ताक्षर नही मिल रहा है, विभाग ने आपका दस्तावेज पूरा आॅनलाइन नही किया और तो और दस्तावेज पढ?े में नही आ रहा आदि आदि पीपीओ जारी होने के पूर्व सुनने को मिलता है। ट्रेजरी में एक बात आम है,आप से पहले का प्रकरण नहीं हुआ है, चिन्ता मत करिये हो जाएगा,मगर कब तक होगा यह बतानेवाला कोई नहीं है। दुख तो इस बात का ट्रेजरी में वरिष्ठ नागरिकों के लिये बैठने की समुचित व्यवस्था भी नही होंती और कोई बैठने के लिये पूछता भी नही।इसलिए जारी विज्ञप्ति में जिम्मेदार अधिकारियों से आग्रह किया है कि वरिष्ठ नागरिक सँवर्ग के कर्मचारियों के हित में उनकी समस्याओं की समय पर निदान के लिये पेन्शनर फेडरेशन की मांग पर समुचित कार्यवाही किया जावे।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.