प्रभास ने खुलेआम दी चिरंजीवी को चुनौती, दशहरे पर होगी साउथ की सबसे बड़ी भिड़ंत!



कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर खत्म होने की कगार पर है। देश के सभी राज्यों में कोरोना वायरस के मामले गिरने लगे हैं और माना जा रहा है कि जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे। कोरोना वायरस महामारी के काबू में आते ही फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्मों को रिलीज करने की प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है। खबरों की मानें तो जल्द ही भारतीय सिनेमाघर खुल जाएंगे, और पहले से बन कर तैयार बिग बजट फिल्में दर्शकों के सामने होंगी। इन्हीं में से दो फिल्में हैं राधे श्याम और आचार्य, जो साउथ की बहुतप्रतीक्षित फिल्मों में से हैं। खबरों की मानें तो ये दोनों फिल्में इस साल दशहरे के मौके पर रिलीज होंगी। दशहरे के मौके पर राजामौली अपनी फिल्म ट्रिपल आर (आरआरआर) लेकर आने वाले थे लेकिन कोरोना की वजह से उनकी फिल्म पूरी नहीं हो पायी है। ट्रिपल आर के मेकर्स अब अपनी फिल्म को अगले साल रिलीज करने की सोच रहे हैं, जिस कारण आचार्य और राधे श्याम के मेकर्स ने दशहरे पर सिनेमाघरों को हिलाने का फैसला किया है। राधे श्याम कलाकार प्रभास की रोमांटिक फिल्म है, जिसमें पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी। फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों को काफी पसंद आया है। बाहुबली सीरीज के बाद प्रभास अपनी पहली रोमांटिक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिस कारण दर्शक काफी उत्साहित हैं। अगर बात आचार्य की करें तो इसमें चिरंजीवी जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे। फिल्म में चिरंजीवी के साथ उनके बेटे राम चरण भी नजर आएंगे। दर्शक बाप-बेटे की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं, जिस कारण आचार्य को अभी से सुपरहिट माना जा रहा है। जब राधे श्याम और आचार्य की बॉक्स आॅफिस पर भिड़ंत होगी तो देशभर के सिनेमाघर हिल उठेंगे।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.