विश्व साइकिल दिवस पर प्रमोद दुबे ने वैक्सीनेशन के लिए लोगों को किया जागरूक


रायपुर
विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे, पार्षद उत्तम साहू एवं एनएसयूआई के अध्यक्ष अमित शर्मा साइकिल के माध्यम से वैक्सीन अभियान के लिए लोगों को जागरूक किया। प्रमोद दुबे ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा के अनुरूप शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित करना हमारा लक्ष्य है।

जन जागरूकता के माध्यम से लोगों तक पहुंच कर कोरोना से मुक्ति के एकमात्र उपाय वैक्सीन लगाने हेतु चौक चौराहे एवं बाजार में जाकर लोगों से अपील की। इस अभियान में मृत्युंजय शुक्ला मनीष तिवारी, सेवा साहू, गोवर्धन साहू एवं अन्य लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों के बीच में साइकिल चलाने के फायदे और प्रतिमाह की 3 तारीख को एक दिन अपने वाहन को घर में रखकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से कार्य करने का निर्णय आव्हान किया। सभी को शपथ दिलाते हुए पार्षद उत्तम साहू ने वार्ड के लोगों को वैक्सीन लगवाने के फायदे बताए। 161 वे नो व्हीकल डे के इस अभियान को कोरोना के चलते बंद कर दिया गया था जिसे आज से पुन: शुरू किया गया है।अब प्रत्येक माह की 3 तारीख को यह अभियान जनजागरण हेतु चलाया जाएगा।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.