प्री-मानसून: खुली पोल, पूरा शहर अस्त व्यस्त


भोपाल
शहर का लॉक संडे इस बार लोगों के लिए सुबह से ही परेशानी कासबब बनारहा। कल रात को हुई तेज बारिश के बाद  पुराने और नएशहर में जगह-जगह पेड़ गिरने की सूचना नगर निगम को मिली। हवाओं की रफ्तार इतनी अधिक थी कि हाथ ठेले से लेकर सड़क किनारे रखे स्टॉपर भी यहां-वहां बिखर गए। बारिश पुराने भोपाल में ही हुई। इस दौरान इकबाल मैदान, हमीदिया अस्पताल, ताजुल मस्जिद, स्टेट बैंक चौराहा समेत कई इलाकों में जमकर पानी नालियों के भरने से सड़कों पर ही जमा हो गया।

पुराने भोपाल में कल शाम तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई। सिर्फ आधे घंटे की बारिश में ही कई जगहों पर पानी भर गया। पुराने और बड़े पेड़ तक इस दौरान गिर गए। इससे कई इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई, जबकि गाड़ियां के भी इसके नीचे दबने से लोगों को काफी नुकसान हुआ।  भोपाल टाकीज चौराहा, सिंधी कालोनी, नारियल खेड़ा आदि इलाकों में जगह जगह पर पानी भरा रहा।

बारिश ने राजधानी की सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है। कई जगह सड़क की गिट्टियां निकल चुकी हैं। इससे फिसलन बढ़ गई है। कई मुख्य मार्गों एवं चौराहों पर गड्ढे इतने गहरे हो गए हैं कि वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं। पानी भरा होने से गड्ढों की गहराई का पता नहीं चल पाता है।  रायसेन रोड स्थित इंद्रपुरी से आनंद नगर तक सड़क पर गड्ढे हो चुके हैं। कई जगह गिट्टी बाहर निकल आई है। घोड़ा नक्कास, नादरा बस स्टैंड के पास पुलिस कॉलोनी रोड व करबला स्थित शहीद नगर में सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। बैरसिया रोड स्थित करोंद फाटक, करोंद चौराहा, हाउसिंग बोर्ड व पीपल रोड में काफी गहरे गड्ढे हैं। हमीदिया रोड स्थित अल्पना तिराहे आदि जगह भी सड़कें छलनी हो गई हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.