प्रदेश के 24 अफसरों को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार


भोपाल
प्रदेश के 24 आईपीएस, राज्य पुलिस सेवा और पुलिस सेवा के अफसरों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसमें 3 अफसरों को वीरता पदक, 17 के सराहनीय सेवा और चार को विशिष्ट सेवा पदक  मिलेंगे। पदक के लिए चयनित होने वाले अफसरों में पुलिस कमिश्नर इंदौर हरिनारायण चारी मिश्रा, सागर एसपी तरुण नायक, सागर आईजी अनुराग समेत अन्य अधिकारी शामिल हैं।

प्रदेश के 17 अधिकारियों को सराहनीय सेवा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। सराहनीय सेवा पदक के लिए जिन अफसरों को चुना गया है उसमें हरिनारायण चारी मिश्रा पुलिस कमिश्नर इंदौर, सागर आईजी अनुराग के अलावा एसपी ग्वालियर अमित सांघी, एआईजी पल्लवी त्रिवेदी, सब इंस्पेक्टर (एम) संजय सुधाकर निरखे, सुनील कुमार जैन इंस्पेक्टर (एम), सूर्यकांत अवस्थी डीएसपी लोकायुक्त, धैर्यशील येवले इंस्पेक्टस पीटीसी इंदौर, सुरेश कुमार गुप्ता इंस्पेक्टर रेडियो, दिनेश जोशी इंस्पेक्टर ईओडब्ल्यू, वीरेंद्र कुमार सिंह एसपी लोकायुक्त, हरेंद्र कुमार चंद्रयान सब इंस्पेक्टर रेडियो, हरेंद्र कुमार मैथिल एएसआई, मदम मुरारी शुक्ला कांस्टेबल ईओडब्ल्यू, प्रेमलाल तिवारी कांस्टेबल (एम) ईओडब्ल्यू, राम प्रताप पटेल डिप्टी कमांडेंट 23वीं बटालियन एसएएफ, ओमप्रकाश श्रीवास्तव डीएसपी स्पेशल ब्रांच के नाम शामिल हैं।

वीरता पदक
वीरता पदक के लिए चुने गए अफसरों में एसपी सागर तरुण नायक के अलावा एसआई हिम्मत सिंह और कांस्टेबल बैशाखू लाल के नाम हैं।

विशिष्ट सेवा पदक
विशिष्ट सेवाओं के लिए जिन अफसरों को चुना गया है, उनमें डॉ रवि कुमार गुप्ता एडीजी ईओडब्ल्यू, सुभाष सिंह डीएसपी पुलिस रेडियो टेÑनिंग स्कूल इंदौर, निरंजन कुमार श्रीवास्तव इंस्पेक्टर (एम) तथा लल्लूराम त्यागी हेड कांस्टेबल सीआईडी पीएचक्यू के नाम हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.