सऊदी अरब में मिला पहला Omicron केस


   रियाद


सऊदी अरब में भी कोरोना के खतरनाक नए वेरिएंट Omicron की एंट्री हो गई है. सऊदी अरब ने बुधवार को कहा है कि देश में कोरोना के नए वेरिएंट का पहला केस मिला है. सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी ने कहा, यह पहला केस उत्तरी अफ्रीकी देश से आए नागरिक में मिला है.

रिपोर्ट के मुताबिक, जो व्यक्ति संक्रमित मिला है, उसे और उसके संपर्कों को क्वारंटीन कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह गल्फ देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला केस है. ओमिक्रॉन अभी तक 14 से ज्यादा देशों में फैल चुका है.
 

लंदन और एम्स्टर्डम में भी ओमिक्रॉन का कहर

कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट काफी खतरनाक बताया जा रहा है. यह दक्षिण अफ्रीका, यूरोपीय देशों, ब्रिटेन, नीदरलैंड, लैटिन अमेरिका समेत 14 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस मिले हैं. ऐसे में इन यात्रियों को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है.

विदेश से आने वाले यात्रियों को लेकर सरकार सतर्क

केंद्र सरकार ने at risk देशों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में यूरोपीय देशों, ब्रिटेन, द अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिंबाबे, सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग और इजरायल को शामिल किया गया है. इन देशों से भारत आने वाले नागरिकों की हर दूसरे, चौथे और 7वें दिन आरटी-पीसीआर जांच होगी. अगर कोई नागरिक पॉजिटिव आता है, तो उसे अस्पताल भेजा जाएगा. वहीं, निगेटिव यात्रियों को 7 दिन होम क्वारंटीन रहना होगा.

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.