कम कीमत पर गेहूं खरीदने में भी निजी कंपनियों की रुचि नहीं, 7 को आॅनलाईन नीलामी


भोपाल
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में किसानों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने के कारण केन्द्र सरकार द्वारा लेने से इंकार किए गए 6 लाख 45 हजार मीट्रिक टन गेहूं को सरकार अब कम दरों पर बेच रही है। दो लाख मीट्रिक टन के टेंडर हुए तो टेक्नीकल बिड में केवल छह कंपनियां पात्र मिली। इनमें से भी केवल दो ने ही मार्जिन मनी जमा कराई है। अब सात जून को तकनीकी बिड में पात्र पाई गई छह कंपनियों के बीच आॅनलाईन नीलामी होगी। इसमें सर्वाधिक बोली लगाने वाली कंपनियों को राज्य सरकार गेहूं बेचेगी।

मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ष 19-20 में 1840 रुपए प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर यह गेहूं खरीदा था। अब इस गेहूं को कीमत घटाकर 1580 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बेचा जा रहा है।  6 लाख 45 हजार मीट्रिक टन गेहूं लेने केन्द्र ने इंकार कर दिया। इसमें से दो लाख मीट्रिक टन गेहूं बेचने के लिए नागरिक आपूर्ति निगम ने टेंडर किए है। तकनीकी बिड्स खुल गए है। फाइनेंशियल बिड के लिए 2 जून डेट थी लेकिन तकनीकी बिड में पात्र पाई गई कंपनियों ने राज्य सरकार के इस गेहूं के स्टाक और क्वालिटी का निरीक्षण करने के लिए समय मांगा था इसके चलते अब आॅनलाईन नीलामी के लिए सात जून तक का समय दिया गया है। सात जून को दोपहर एक से दो बजे के बीच आॅनलाईन नीलामी होगी। इस नीलामी में छह कंपनियां शामिल होंगी।  इनमें अग्रोहा डेवलपर्स, आईटीसी इंडिया सहित छह कंपनियां शामिल है। ये सभी आॅनलाईन नीलामी में भाग लेगी।  दो कंपनियों ने मार्जिन मनी जमा करा दिया है। शेष चार कंपनियों को मार्जिन मनी जमा कराना है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.